QATAR में गिरफ्तार हुए भारतीय युवक Amit Gupta के माता पिता ने अपने पुत्र के लिए चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी बातचीत कंपनी के ग्रुप चेयरमैन Anand Mahindra से नहीं हो पा रही है और उन्हें अपने बेटे की फिक्र हो रही है।
जेल से निकालने का लगातार प्रयास हो रहा है विफल
दरअसल इस मामले में जानकारी देते हुए कहा गया है कि अमित गुप्ता के माता पिता अपने बेटे के “suicidal thoughts” को लेकर परेशान हैं। उन्हें जेल से बाहर निकालने के सारे प्रयास विफल जा रहे हैं।
दरअसल एक जांच के मामले में अमित गुप्ता को कतर में गिरफ्तार किया गया है। अमित गुप्ता पर क्या आरोप लगे हैं अभी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
अमित गुप्ता के पिता JP Gupta का कहना है कि 1 जनवरी को उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें एक रूम में बंद करके रखा गया है। वह उन्हें केवल 10 मिनट के लिए ही सनलाइट में रहने की अनुमति देते हैं जो कि अमानवीय है। उनका कहना है कि Prime Minister’s Office (PMO) और Ministry of External Affairs (MEA) के द्वारा अभी तक संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।