किसी भी व्यक्ति के लिए केवाईसी वेरीफिकेशन करना जरूरी है। लेकिन इसके लिए तय की गई प्रक्रिया सरकारी मानकों के हिसाब से ही होनी चाहिए। बैंकों के द्वारा सोशल मीडिया साइट पर अक्सर इस तरह की नोटिफिकेशन दी जाती है जिसमें केवाईसी करने की अपील की जाती है। इसी का फायदा उठाकर साइबर अपराधी लोगों के साथ ठगी की घटना को भी अंजाम दे रहे हैं।
दिल्ली में एक 59 वर्षीय महिला के साथ ठगी
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई है कि एक 59 वर्षीय महिला के साथ दिल्ली में ठगी की गई है। महिला का अधिकतम रकम आरोपियों ने चुरा लिया है। महिला को व्हाट्सएप पर चैट आया था जिसमें केवाईसी वेरिफिकेशन की बात कही गई थी। फिर उनसे APK फाइल download करने के लिए कहा गया।
इस तरह से महिला का करीब 47 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। आरोपियों के द्वारा उन्हें यह मैसेज 25 मार्च को भेजा गया था जिस पर उन्हें लगा था कि यह मैसेज बैंक से किया गया है। आरोपी ने कॉल पर बातचीत के दौरान एक फॉर्म भरने के लिए कहा और फिर सारा पर्सनल डिटेल मांग लिया। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दिया है।