नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही जिला नियोजनालय बेगूसराय की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में लोगों को नौकरी प्रदान की जाएगी।

कब किया जाएगा रोजगार मेले का आयोजन?
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी जा रही है कि 8 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में मैट्रिक पास या फेल भी इसमें भाग लेकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस रोजगार मेले का आयोजन एक दिन के लिए किया जाएगा। इसमें बड़ी कंपनी जिंदल स्टील के थर्ड पार्टी नियोजक भाग ले रहे हैं। चुने जाने के बाद कामगारों को उड़ीसा स्थित जिंदल स्टील फैक्ट्री में काम मिलेगा।
इसमें 400 पदों पर बहाली कराई जाएगी। इसके लिए आवेदकों को एनएससी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सुपरवाइजर पद के लिए 22 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। इस कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कराया जाएगा। हेल्पर को 16 हज़ार वेतन दिया जाएगा। उन्हें पीएफ, ईएसआई, ट्रांसपोर्ट, फूड आदि की सभी सुविधाएं दी जाएंगी। रोजगार मेले का आयोजन जिला नियोजनालय बेगूसराय की ओर से किया जाएगा।




