प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में की थी। इसकी मदद से ट्रेनिंग के बाद युवाओं का प्लेसमेंट कराया जाता है। आसानी से रजिस्ट्रेशन कर आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। स्वरोजगार से युवा दूसरों को भी रोजगार देने में सक्षम होंगे और देश के विकास में मददगार साबित होंगे।
PMKVY 4.0 जल्द ही किया जाएगा लॉन्च
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि सरकार के द्वारा जल्द ही PMKVY 4.0 की शुरुआत की जाएगी। इस योजना की मदद से युवाओं को शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रदान किया जा रहा है और फिर सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इसके जरिए 1. शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग 2. स्पेशल प्रोजेक्ट 3. Recognition of Prior Learning की ट्रेनिंग दी जा रही है।
इस योजना के जरिए युवाओं को ऑनलाइन काउंसलिंग की सुविधा दी जाती है। एक्सीडेंटल बीमा के साथ इंडक्शन किट (T-Shirt, Jacket, Bag), इस ट्रेनिंग के बाद इंटरव्यू और जॉब मेलों में भाग ले सकेंगे। इसके साथ ही छात्रों को सॉफ्ट स्किल्स, डिजिटल लिटरेसी और वित्तीय साक्षरता की भी सुविधा दी जाती है। इस योजना के जरिए कोर्स करने वालों को 8000 रुपये प्रति महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा।