चेन्नई से कोलंबो जा रही Air India की पैसेंजर फ्लाईट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सुबह में रनवे पर लैंडिंग के दौरान ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके कारण विमान की लैंडिंग कराई गई है।
टेकऑफ़ के बाद आई थी तकनीकी खराबी
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि विमान का Chennai Airport से 5:45 am में प्रस्थान करना तय किया गया था। लेकिन फिर कुछ देरी के बाद विमान 6:00 am में प्रस्थान कर सकी। लेकिन फिर टेकऑफ के बाद पायलट को पता चला कि विमान के एक इंजन में खराबी है।
इस विमान में कुल 154 यात्री सवार थे जिनमें से 148 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स शामिल हैं। इसके बाद विमान को लैंड कराने का फैसला लिया गया। विमान को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और फ्लाइट इंजीनियर को मौके पर बुलाया गया। उस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहें और Flight की रिपेयरिंग कराई गई। इसके बाद काम को 2 घंटे में पूरा कर लिया गया। इसके बाद विमान को 7:40 AM में ही प्रस्थान करने की अनुमति मिली।