Flight में दूसरे यात्रियों की जान जोखिम में डालने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार Sydney जा रही AirAsia X plane को बीच रास्ते में ही परेशानी का सामना करना पड़ा है। दरअसल एक यात्री ने बीच रास्ते में ही फ्लाइट का इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश की है।
बीच रास्ते में ही फ्लाइट का इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश
बताते चलें कि यह घटना 5 अप्रैल की है जब बीच रास्ते में ही एक यात्री ने flight D7220 के इमरजेंसी एग्जिट खोलने की कोशिश की। विमान Kuala Lumpur, Malaysia से सिडनी जा रही थी। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि केबिन क्रू और यात्रियों के अनुसार Alsaaydeh नामक व्यक्ति अपने बीच रास्ते में अपने सीट से उठा और इमरजेंसी गेट खोलने लगा।
इसके बाद तुरंत ही सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी को रोकने की कोशिश करने लगें। एयरलाइन के द्वारा बयान जारी किया गया है जिसमें यह कहा गया है कि आरोपी के खिलाफ तुरंग एक्शन लिया गया ताकि मामला गंभीर न हो। एयरलाइन का कहना है कि किसी की जान के साथ कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।