सऊदी में सभी उमराह तीर्थ यात्रियों के लिए एक नई अपडेट जारी कर दी गई है जिसमें कहा गया है कि उन्हें एग्जिट करने की आखिरी तारीख का पालन करना चाहिए। सभी उमरा तीर्थ यात्रियों को 29 अप्रैल तक देश से एग्जिट कर लेना चाहिए।

जल्द ही शुरू होने वाला है उमराह सीजन
बताते चलें कि हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि उमराह सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। मंगलवार को मंत्रालय के द्वारा घोषणा की गई है की उमराह तीर्थ यात्रियों के प्रस्थान की अंतिम डेड लाइन तय कर दी गई है। यह कहा गया है कि सभी उम्र तीर्थ यात्रियों को 29 अप्रैल तक एग्जिट कर लेना होगा।
वहीं उमराह के लिए सऊदी में एंट्री की आखिरी तारीख April 13 (Shawwal 15) है। अगर कोई तीर्थ यात्री इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने के तौर पर आरोपी पर SR100,000 की पेनाल्टी लगाई जाएगी। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखता है तो तुरंत इसकी शिकायत करें।




