मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक नया ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप की मदद से आधार सेवा को और भी सुलभ और सुरक्षित बनाया जा सकेगा। वैष्णव ने X पर इससे संबंधित एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें लिखा गया है कि अब आधार वेरिफिकेशन उतना ही आसान हो गया है जितना कि UPI पेमेंट करना है।

नया ऐप किस तरह करता है काम?
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि Unique Identification Authority of India (UIDAI) के साथ मिलकर इसे बनाया गया है। इसमें face ID authentication और artificial intelligence (AI) का इस्तेमाल किया गया है।यानी कि भारतीय नागरिकों को यह सुविधा मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ही मिलने वाली है।
मोबाईल पर इस ऐप की सुविधा शुरू हो जाने के बाद नागरिकों को अपना फिजिकल आधार कहीं भी ले जाने की जरूरत नहीं होगी। यात्रा के दौरान उन्हें अब आधार के फोटो कॉपी की जरूरत नहीं होगी। Beta testing phase के बाद पूरे देश के लिए इसे लागू कर दिया जाएगा। इस ऐप के आ जाने के बाद फिजिकल या आधार के फोटो कॉपी की जरूरत नहीं होगी। QR code scan के जरिए identity की जानकारी मिल जाएगी।




