संयुक्त अरब अमीरात में शहर की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए सभी लोगों के लिए एक नई गाइडलाइन जारी किए गए हैं। अबू धाबी में अधिकारियों के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसे ही इलाके में रहता है जहां उसका घर पब्लिक रोड से डायरेक्ट नजर में है तो उसे कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा।

खुले में तारों पर कपड़े डालने की मनाही
अधिकारियों के द्वारा यह साफ-साफ कहा गया है कि ऐसे घरों में लोगों को खुले में अपने कपड़े डालने पर पाबंदी होगी। कई बार ऐसा देखा जाता है कि कपड़े सुखाने के लिए लोग तारों पर ही डाल देते हैं या सफाई का कपड़ा आदि खिड़की से लटकते हुए दिखता है जो कि गलत है। लोगों को यह सुझाव दिया गया है कि ऐसा नहीं होना चाहिए।
सोशल मीडिया X के जरिए रविवार को Department of Municipalities and Transport ने कड़ी पेनाल्टी लगाने की बात कही है। आरोपी पर Dh2,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। पहली बार गलती करने पर Dh500, दूसरी बार गलती करने पर Dh1,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।




