फूड डिलीवरी, हेल्थ केयर, ट्रैवेल एजेंट आदि फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए श्रमिक योजनाओं की जानकारी दी गई है। इन ऑनलाईन प्लेटफार्म पर काम करने वाले कामगार श्रमिक योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ई श्रम पोर्टल पर करना होगा पंजीकरण
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इन कामगारों को श्रमिक योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। कहा गया है कि श्रम विभाग के द्वारा कई तरह के कल्याणकारी योजनाएं कामगारों के लिए चलाई जाती है जिसका लाभ फूड डिलीवरी हेल्थ केयर सेक्टर आदि में काम करने वाले कामगारों को नहीं मिल पाता है।
इन सभी कामगारों को अब ऐप के माध्यम से जोड़ा जाएगा ताकि अधिक से अधिक लाभ इन्हें पहुंचाया जा सके। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगर आप इसके लिए पंजीकरण कराना चाहते हैं तो जनसेवा केंद्र जाकर ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके जरिए कामगार को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा।




