सोमवार को सऊदी ने यह घोषणा की है कि टूरिज्म सेक्टर के 41 professions को लोकलाइज करने का फैसला लिया गया है। प्राइवेट सेक्टर संस्थानों के टूरिज्म सेक्टर के 41 professions को इसके तहत चुना गया है। मंत्रालय ने इस सम्बन्ध में अपडेट जारी किया है।

MHRSD ने जारी किया अपडेट
बताते चलें कि Ministry of Human Resources and Social Development (MHRSD) के अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस प्रक्रिया को तीन चरण में पूरा किया जाएगा। यह बताया गया है कि इसका पहला चरण 22 April 2026 से शुरू किया जाएगा। इसकी मदद से सऊदी के महिला और पुरुषों के लिए इस सेक्टर में बेहतर जॉब ऑपर्च्युनिटी प्रदान की जा सकेगी।
क्या है Saudization drive?
दरअसल इसके जरिए सऊदी के नागरिकों को जॉब प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत चुने गए सेक्टर में तय फीसदी केवल सऊदी नागरिकों को जॉब देना अनिवार्य होता है। इसके तहत hotel control manager, travel agency manager, planning and development manager, tourism development specialist, tourist guide specialist, tourist organizer, hotel specialist, site guide, purchasing specialist, sales specialist आदि क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी।




