संयुक्त अरब अमीरात के Ras Al Khaimah में नए बस रूट की घोषणा की गई है। इसकी मदद से यात्रियों के ट्रैवल टाइम को कम किया जा सकेगा। इस नए सिटी बस रूट का नाम the Orange Route है जो सभी अर्बन इलाके को जोड़ता है।

बस ट्रैवल की टाइमिंग को करेगा कम
बताते चलें कि ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार इस रूट का इस्तेमाल करने से यात्रियों का समय बचेगा। यह बस रूट South Al Dhait के Al Nakheel area से लेकर Main Bus Station तक फैला हुआ है। Orange Route journey से ट्रैवल करने पर वन वे की टाइमिंग 25 से 30 मिनट की होगी।
यह बस Al Nakheel, Julphar Towers, Al Sadaf Roundabout, Driving School, Post Office, Clock Roundabout, Flamingo Beach, और the Main Bus Station पर रुकेगी। इस बस की मदद से यात्रियों को प्रतिदिन 20 ट्रिप दी जाएगी। पहली ट्रिप की शुरुआत 6:30am बजे होगी और आखिरी ट्रिप 8:30pm. बजे मिलेगी।




