पहलगाम आतंकी हमले के बाद साइबर अपराधी एक्टिव हो गए हैं और लोगों की भावनाओं का फायदा उठाने के लिए तैयार बैठे हैं। WhatsApp पर तेजी से फर्जी खबरें वायरल हो रही हैं। ऐसे में अगर जरा सी लापरवाही करते हैं तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है।

डोनेशन की अपील
तेजी से फैल रहे इस मैसेज में कहा जा रहा है कि भारतीय सेना के लिए अपनी इच्छा अनुसार ₹1 से लेकर कितने भी रुपए तक डोनेट कर सकते हैं। इस मैसेज में कहा जा रहा है कि यह अमाउंट भारतीय सेना को आधुनिक बनाने में और युद्ध में घायल या शहीद हुए सैनिकों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इससे
सेना और पैरामिलिट्री फोर्सेज के लिए हथियार खरीदे जाएंगे।
मैसेज के आखिर में केनरा बैंक के अकाउंट का एक डिटेल शेयर किया गया है जिसके जरूर रकम ट्रांसफर करने की अपील की गई है।
क्या है सच्चाई?
पीएनबी फैक्ट्री के द्वारा बताया गया है कि यह मैसेज गलत है। इस अकाउंट का इस्तेमाल सेना को आधुनिक बनाने में नहीं किया जाएगा बल्कि ऐसे सैनिक की मदद के लिए है जो सैन्य ऑपरेशनों में अपनी जान बलिदान करते हैं या घायल हो जाते हैं। पहले भी यह मैसेज वायरल हो चुका था और अब पहलगाम हमले के बाद फिर से वायरल हो रहा है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1916417581826650271?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1916417581826650271%7Ctwgr%5E205c05bc1760c3c481fdefaa9816c391764ca0ff%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Ftech%2Fgadgets-news%2F1-rupees-donation-for-the-indian-army-message-is-coming-on-whatsapp-government-told-the-truth%2Farticleshow%2F120691535.cms




