दुबई शारजाह इंटरसिटी बस की सेवा 2 मई से शुरू होने वाली है। सोमवार को Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई है। अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि यह बस सर्विस 2 मई शुक्रवार से शुरू हो जाएगी।

RTA ने की नई बस सर्विस की घोषणा
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि नए Route E308 की सेवा Dubai के Stadium Bus Station से लेकर शारजाह के Al Jubail Bus Station तक दी जाएगी।
अधिकारियों के द्वारा इसके लिए टिकट शुल्क की घोषणा भी कर दी गई है। वन वे जर्नी के लिए यात्रियों को प्रति व्यक्ति Dh12 का भुगतान करना होगा।
इसके जरिए यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा दी जा रही है। वाहन चालकों को सभी तरह के नियमों के पालन की अपील की गई है। अगर कोई व्यक्ति नियमों के उल्लंघन की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।




