हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलजार हौज़ इलाके में रविवार सुबह एक इमारत में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 6:30 बजे की है, जब फायर डिपार्टमेंट को सूचना दी गई।
फायर अधिकारियों के मुताबिक, इमारत में मौजूद कई लोग बेहोश मिले जिन्हें अस्पताल भेजा गया। दमकल की 11 गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया।
इमारत का प्रवेश द्वार काफी संकरा था। फायर सर्विस के डीजी वाई. नागी रेड्डी ने बताया कि बिल्डिंग का एक ही मेन गेट था, जिसकी चौड़ाई महज 2 मीटर थी और पहली मंजिल तक जाने वाली सीढ़ी केवल 1 मीटर चौड़ी थी। इसी कारण लोग समय पर बाहर नहीं निकल सके और हादसा गंभीर हो गया।

हादसे में जान गंवाने वाले लोग एक ही परिवार से संबंधित बताए जा रहे हैं, जो पिछले 125 सालों से इस इमारत में रह रहे थे। AIMIM प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया और परिजनों से मुलाकात की।
President Murmu, PM Modi और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।




