प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण करेंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत 70,000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
सिक्किम में ‘Sikkim@50’ कार्यक्रम में भागीदारी और नई स्वास्थ्य सुविधाओं का शिलान्यास
राज्य के 50 साल के सफर पर विशेष आयोजन, डिजिटल सिक्का भी जारी करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी सिक्किम के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘Sikkim@50’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे नामची जिले में 500 बेड वाले जिला अस्पताल (750 करोड़ रुपये), यात्री रोपवे, प्रतिमा और कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
साथ ही, ‘सुनौलो, समृद्ध और समर्थ सिक्किम’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम में सिक्किम की सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक संपदा को रेखांकित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री एक विशेष स्मृति सिक्का और स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
पश्चिम बंगाल में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का विस्तार
अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों के लिए पाइप्ड गैस सप्लाई
पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों के लिए सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना के तहत 2.5 लाख से अधिक घरों और 100 से अधिक व्यवसायों को पाइप्ड नेचुरल गैस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, क्षेत्र में 19 नए सीएनजी स्टेशन भी बनेंगे, जिससे रोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे।
बिहार में एयरपोर्ट और पावर सेक्टर को मिलेगा नया विस्तार
बिहटा एयरपोर्ट, करकट और औरंगाबाद में कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित
बिहार में प्रधानमंत्री पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, जिसकी क्षमता सालाना 1 करोड़ यात्रियों की होगी।
बिहटा एयरपोर्ट के विस्तार (1410 करोड़ रुपये) और करकट में 48,520 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण करेंगे।
इसके अलावा, औरंगाबाद में नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, सड़क और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट, नया गंगा ब्रिज और कई सड़क परियोजनाएं भी इस दौरे में शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा के क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश
कानपुर में 20,900 करोड़ रुपये की परियोजनाएं, पावर प्लांट, मेट्रो और सड़क विकास शामिल
उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रधानमंत्री मेट्रो, 660 मेगावाट के पनकी थर्मल पावर प्रोजेक्ट (8300 करोड़ रुपये), गंगा ब्रिज, औद्योगिक गलियारे के लिए सड़कें और बायोगैस प्लांट (290 करोड़ रुपये) जैसी कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जुड़े प्रमाणपत्र और चेक भी वितरित करेंगे।




