अरब अमीरात में भारतीय मिशन के द्वारा सबसे बड़ा देश वापसी ऑपरेशन चलाया जाने वाला है 7 मई से लोग अपने घरों के लिए फ्लाइट पकड़ना शुरू कर देंगे.
दूतावास के द्वारा जारी किए गए लिंक पर रजिस्टर किए गए लोगों को वापस आने का मौका मिलेगा इसके लिए दूतावास अपना लिस्ट जारी करेगी. लोगों को हवाई जहाज और नवल शिप से राहत और बचाव कार्य प्रदान किया जाएगा.
यात्रियों की लिस्ट दूतावास जारी करेगी और उस लिस्ट को एयर इंडिया को सौंपा जाएगा ताकि उनका टिकट किया जा सके. यह देश वापसी पूर्ण रूप से शुल्क समेत रहेगा, देश वापसी के लिए लोग अन्य फ्लाइट की टिकट खरीद सकेंगे और देश वापस आ सकेंगे लेकिन फ्लाइटों की लिस्ट भारत सरकार जारी करेगी.
दूतावास अधिकारी मिस्टर कपूर ने बताया फ्लाइट की टिकट के लिए लोग एयर इंडिया के वेबसाइट या सिटी ऑफिस जा कर ले सकते हैं.
7 मई को दूतावास अधिकारी के अनुसार दो फ्लाइट की सुविधा प्रदान करने का अंदेशा है. दूतावास अधिकारी ने यह भी कहा पहले दिन के सिस्टम के अनुसार इसे बृहद रूप दिया जाएगा और आगे स्लाइड की संख्या बढ़ाई जाएगी.
लोगों से इस बाबत पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है ताकि मिशन सफलतापूर्वक पूरा हो सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार पहली वरीयता ब्लू कॉलर कामगारों को दी जाएगी.
पहली दो फ्लाइट केरला के लिए उड़ेगी, केरल सरकार ने अपने राज्य के कामगारों को वापस बुलाने का सारा बंदोबस्त पहले से ही कर रखा है और उसने सबसे पहले कदम उठाते हुए ऐसे लोगों की लिस्ट भी बनाई थी जो वापस आना चाहते हैं.GulfHindi.com
KUWAIT : Passport खोने के 2 सप्ताह के अंदर ही करें खबर, मंत्रालय ने जारी किया अपडेट
कुवैत में प्रवासियों के कई वीजा में बदलाव की घोषणा की गई है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि प्रवासियों की बेहतरी...
Read moreDetails