11 जून 2025 की शाम को यूएई के आकाश में स्टॉबेरी मून देखने को मिलेगा. दुबई एस्ट्रोनॉमी ग्रुप की ऑपरेशंस मैनेजर खदीजा हसन अहमद शाम 7 बजकर 32 मिनट पर आसमान में स्टॉबेरी मून दिखाई देगा. इसे देखने के लिए कोई विशेष टेलीस्कोप या फिर उपकरण की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसे आप खुली आंखों से भी देख सकेंगे. 11 जून को शाम 7:32 बजे के बाद पूर्व दिशा (East) की ओर देखें — और यदि आसमान साफ हुआ, तो आप इसे सामान्य आंखों से बिना किसी उपकरण के देख सकते हैं.
इन जगहों पर स्टॉबेरी मून का दिखेगा बेहतरीन नजारा
🔹 बीच (समुद्र किनारे):
खुले आसमान और क्षितिज का शानदार दृश्य मिलेगा.
🔹 रेगिस्तान (Desert):
प्राकृतिक, शांत और प्रकाश प्रदूषण से दूर — आदर्श जगह.
🔹 ऊंची जगहें (High Points):
जैसे पहाड़ी क्षेत्र या शहर की ऊंची इमारतों की छत — जहां से पूर्व दिशा साफ दिखाई दे.
🔹 शहर के अंदर:
अगर आपके घर, बालकनी या बिल्डिंग से पूर्व दिशा स्पष्ट दिखती है, तो आप वहीं से इसे देख सकते हैं.
खदीजा हसन अहमद ने बताया कि Strawberry Moon एक सुंदर और आसानी से देखा जा सकने वाला खगोलीय नजारा है, जो हमें ब्रह्मांड से जुड़ने का एहसास कराता है. यह वसंत (स्प्रिंग) का आखिरी पूर्ण चंद्रमा होता है और देखने में काफी खास लगता है — जब यह उगता है, तो अक्सर बड़ा और सुनहरा दिखाई देता है. यूएई समेत भारत में भी ये नजारा देखने को मिलेगा.
‘स्ट्रॉबेरी मून’ नाम कैसे मिला
आपको बता दें कि इस बार स्ट्रॉबेरी मून सिर्फ नाम या रंग की वजह से नहीं, बल्कि इसके ‘माइक्रो मून’ और ‘मेजर लूनर स्टैंडस्टिल’ की वजह से भी बेहद खास है. चांद का रंग स्ट्रॉबेरी जैसा नहीं होता, लेकिन इसका नाम अमेरिकी आदिवासी परंपराओं से जुड़ा है, जहां जून में स्ट्रॉबेरी की कटाई की शुरुआत इसी पूर्णिमा के बाद होती थी. इस साल चंद्रमा पृथ्वी से सबसे अधिक दूरी पर होगा, जिसके कारण यह सामान्य से छोटा और नीचा दिखेगा. यह स्थिति हर 18.6 साल में एक बार आती है. अगली बार स्ट्रॉबेरी मून साल 2043 में ही दिखाई देगा.




