UAE weather update: यूएई (UAE ) में इन दिनों भंयकर गर्मी पड़ रही है. 12 जून गुरुवार को लोगों को भंयकर गर्मी का सामना करना पड़ेगा. राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने जानकारी दी है कि आज का मौसम ‘साफ से आंशिक रूप से बादल छाया’ रहेगा, और पूरे देश में तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. मौसम सामान्य रूप से साफ रहेगा, हालांकि देश के पूर्वी हिस्सों में आज कुछ बादल छा सकते हैं.
इन इलाकों में कैसा रहेगा आज का मौसम
📍 तटीय और द्वीपीय इलाके (दुबई, अबू धाबी, शारजाह):
इन शहरों में आज गर्मी तेज रहेगी. तापमान 40°C से 44°C के बीच रह सकता है.
🏜️ आंतरिक क्षेत्र (अल ऐन और आसपास के इलाके):
इन हिस्सों में सबसे ज्यादा गर्मी देखने को मिलेगी. पारा 42°C से लेकर 46°C तक पहुंच सकता है – काफी झुलसाने वाली गर्मी.
⛰️ पहाड़ी इलाके:
यहां थोड़ी राहत मिलेगी. तापमान 34°C से 39°C के बीच रहने की संभावना है.
🌡️ गर्मी क्यों बढ़ रही है?
इस बढ़ती हुई गर्मी की वजह है – कमजोर सतही दबाव (surface pressure systems) और ऊपरी वायुमंडल में फैले हुए हाई-प्रेशर सिस्टम का प्रभाव. यह स्थिति आमतौर पर स्थिर और बेहद गर्म मौसम लेकर आती है.
दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर मध्यम और हल्की हवाएं चलने की संभवाना हैं. इस दौरान हवा की रफ्तार 10 से 20 किमी/ प्रति घंटा रहेगी. हालांकि दिन के समय कुछ घंटों में हवाएं तेज हो सकती हैं और इनकी रफ्तार 30 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे खुले इलाकों में धूल उड़ने की संभावना है.
🌊 समुद्र का हाल (बीच जाने वालों के लिए अच्छी खबर):
जो लोग समुद्र किनारे जाकर गर्मी से राहत पाना चाहते हैं, उनके लिए हालात अनुकूल हैं.
अरब की खाड़ी और ओमान सागर – दोनों ही जगह समुद्र शांत (स्लाइट सी स्टेट) रहेगा.




