ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता के छठे दौर की मजेबानी ओमान करेगा. गुरुवार को इस बात की पुष्टि ओमान के विदेश मंत्री बद्र अल-बुसैदी ने की. उन्होंने बताया कि ईरान और अमेरिका के बीच ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर छठा दौर की बातचीत इस सप्ताह के अंत में होगी. अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए विदेश मंत्री बद्र अल-बुसैदी ने लिखा कि, “मुझे यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि ईरान-अमेरिका वार्ता का छठा दौर इस रविवार, 15 जून को मस्कट (ओमान) में आयोजित होगा.”
ईरान ने पिछले कई दिनों से वार्ता की संभावना जताई थी, लेकिन मध्यस्थ देश ओमान की ओर से पहली बार इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है. लेकिन अभी तक संयुक्त राज्य अमेरिका (US) की ओर से इस वार्ता को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है.
गौरतलब है कि यह वार्ता ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने और अमेरिका-ईरान के बीच राजनयिक समाधान खोजने की एक महत्वपूर्ण कोशिश मानी जा रही है. ओमान लंबे समय से इस तरह की बातचीत में मध्यस्थ और शांतिदूत की भूमिका निभाता रहा है.




