अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. इतने बड़े हादसे की कल्पना करते ही दिल दहल उठता है. दुबई में काम कर चुकी डॉक्टर शाची जोशी ने इस हादसे को लेकर कहा कि यह त्रासदी दिल दहला देने वाली है. डॉ. शाची जोशी, जो पहले दुबई के Medcare Hospital में कार्यरत थीं और वर्तमान में अहमदाबाद के एक प्रमुख निजी अस्पताल में कार्यरत हैं. उन्होंने इस हादसे के बाद अपने भावनात्मक अनुभव शेयर किए हैं.
वही गलियां आज चुप और शोकग्रस्त
डॉ. जोशी ने कहा कि “मैंने अहमदाबाद में ही अपनी मेडिकल ट्रेनिंग पूरी की थी और अब यहीं काम कर रही हूं. इस हादसे ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है, क्योंकि यह मेरे अतीत और वर्तमान दोनों से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि जैसे ही हादसे की खबर आई, अस्पताल में आपातकालीन तैयारी की गई और कई पीड़ितों को लाया गया, जिनमें से कई की हालत गंभीर थी. अस्पताल का पूरा स्टाफ तनाव, दुख और सहानुभूति के भावों से गुजर रहा था. डॉ. जोशी बोलीं यह सिर्फ एक हादसा नहीं था, यह मेरे शहर, मेरे लोगों के साथ हुआ हादसा था. मैंने जिन गलियों में चिकित्सा सीखी, वही गलियां आज चुप और शोकग्रस्त हैं.
जो सिर्फ चाय पीने गए थे और कभी लौटे ही नहीं
डॉ. शाची जोशी ने कहा, मैं जब यूके में काम करती थी, तब इस रूट पर अक्सर सफर करती थी. यह मेरे लिए एक जाना-पहचाना रास्ता था. दुबई में काम करने से पहले भी मैं इस मार्ग से कई बार गुजरी हूं. वह कैंटीन, वह अस्पताल — मैं उन गलियों को बहुत अच्छी तरह जानती हूं. मैंने सालों तक वहीं काम किया है. वहां के लोग, वह माहौल… ये सब कुछ मेरे अपने जैसे हैं. इसीलिए यह हादसा मेरे लिए केवल एक समाचार नहीं, बल्कि एक व्यक्तिगत शोक है. उन छात्रों की कल्पना कीजिए जो सिर्फ चाय पीने गए थे और कभी लौटे ही नहीं. यह सोचकर रूह कांप जाती है. मुझे गर्व है कि मैंने उस संस्थान में काम किया, लेकिन आज मेरा दिल टूट गया है. मैं उन सभी परिवारों के लिए दुआ करती हूं जिन्होंने अपनों को खोया है.




