अब UAE या दुबई के किस्सी भी हिस्से में रहने वाले लोगों को ChatGPT Plus की सर्विस बिल्कुल फ्री मिलेगी. संयुक्त अरब अमीरात और दुबई ऐसा पहला देश बन गया है जो ChatGPT Plus की सर्विस फ्री दे रहा है. ऐसे इसका मंथली चार्ज 20 अमेरिकी डॉलर (करीब 1700 रुपये) है.
UAE और OpenAI के बीच में बड़ी पार्टनरशिप
UAE और OpenAI के बीच बड़ी पार्टनरशिप हुई है. इस पार्टनरशिप के तहत पूरे यूएई में मुफ्त ChatGPT Plus की सर्विस दी जाएगी. बताया जा रहा है कि यह OpenAI का एडवांस वर्जन है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह पार्टनरशिप केवल फ्री ChatGPT Plus प्लान देने के लिए नहीं हुई है. बल्कि इसके पीछे एक बड़ा टारगेट है. इसके लिए देश में एक लोकल AI इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है. इसकी वजह से हेल्थकेयर, क्लीन एनर्जी और एजुकेशन को बड़ा फायदा मिलने वाला है.
दुबई में AI Computing Centre
OpenAI और UAE के बीच होने वाली इस पार्टनरशिप का नाम OpenAI फॉर कंट्रीज है. यह एक बहुत बड़ी डील है. इस डील में केवल OpenAI ही नहीं बल्कि दुनिया की Oracle, Nvidia, Cisco, SoftBank और G42 जैसी बड़ी टेक कंपनियां शामिल हैं. ये तमाम कंपनियां मिलकर दुबई में AI Computing Centre बना रहे हैं जिसका नाम Stargate UAE है.
Stargate UAE के पहले फेस के अंतर्गत 200 Megawatts को अगले साल तक किया जा सकता है. इस प्लान के तहत कुल 1 Gigawatt कंप्यूटिंग पावर को जनरेट किया जाएगा जो काफी बड़ा है. OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इसको लेकर कहा है कि इस आइडिया की सहायता से कई लोगों को फायदा मिलने वाला है. इससे हेल्थकेयर, एजुकेशन, क्लीन एनर्जी आदि में फायदा देखने को मिलेगा.




