UAE ऐसा देश है जहां बड़ी संख्या में भारतीय नौकरी करने के लिए जाते हैं. आने वाले दिनों में अब यूएई में नौकरी पाना भारतीयों के लिए और भी आसान होने वाला है. यूएई सरकार ने इसके लिए डिजिटल सर्विस को लॉन्च कर दिया है. संयुक्त अरब अमीरात के मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय (MoHRE) ने कहा है कि वह निजी कंपनियों और आम लोगों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए पूरी तरह से समर्पित है. मंत्रालय का उद्देश्य कि काम से जुड़ी सभी सरकारी सेवाएं तेज, आसान और भरोसेमंद बनें, ताकि कंपनियों को काम पर रखने में आसानी हो और लोगों को बिना परेशानी के काम की मंजूरी (वर्क परमिट) मिल सके
यूएई के मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय (MoHRE) ने लेबर मार्केट को और प्रतिस्पर्धी बनाने और ग्राहकों (कंपनियों व कामगारों) को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से स्मार्ट और ऑटोमैटिक सेवाओं का एक पूरा सेट शुरू किया है. यूएई के मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय (MoHRE) ने लेर मार्केट को और प्रतिस्पर्धी बनाने और ग्राहकों (कंपनियों और कामगारों) को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से स्मार्ट और ऑटोमैटिक सेवाओं का एक पूरा सेट शुरू किया है.
-
वर्क परमिट जारी करना (issuance)
-
❌ वर्क परमिट रद्द करना (cancellation)
-
✏️ वर्क परमिट और कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव करना (amendments)
ये सभी कार्य अब रियल टाइम में, यानी तुरंत पूरे किए जा सकते हैं सिर्फ AI सिस्टम के माध्यम से. MoHRE की सबसे आसान और काम की डिजिटल सुविधाओं में से एक है “To Whom It May Concern” सर्टिफिकेट पाना हुआ कामगारों के लिए बेहद आसान है.
🧾 “To Whom It May Concern” सर्टिफिकेट — अब सिर्फ कुछ क्लिक में
-
✅ अब यह सर्टिफिकेट MoHRE के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स (जैसे वेबसाइट और मोबाइल ऐप) के ज़रिए ऑनलाइन उपलब्ध है
-
🌐 यह सर्टिफिकेट कई भाषाओं में जारी किया जा सकता है — जिससे इसे अंतरराष्ट्रीय इस्तेमाल के लिए भी मान्य बनाया गया है
-
🏢 किसी भी सेवा केंद्र पर जाने की ज़रूरत नहीं — पूरा प्रोसेस घर बैठे
❌ “काम से अनुपस्थित रहने” की शिकायतों को भी अब ऑनलाइन रद्द किया जा सकता है
-
🧍♂️ यह सुविधा निजी क्षेत्र और घरेलू कामगारों — दोनों के लिए उपलब्ध है
-
📱 कर्मचारी या नियोक्ता MoHRE की वेबसाइट या ऐप के ज़रिए शिकायत रद्द कर सकते हैं
-
⏱️ प्रक्रिया तेज़, पारदर्शी और बिना किसी पेपर प्रक्रिया के




