लखनऊ में भी अब विमानों की गड़बड़ी का मामला सामना आ रहा है. रविवार को ही सऊदी अरब एयरलाइंस के पहिए में धुंआ उठने का मामला सामने आया था. इसके बाद सोमवार को गोवा से लखनऊ आ रही की फ्लाइट के डाउन होने की खबर सामने आयी थी. वहीं मंगलवार को दुबई से आने वाला विमान लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचा. इस कारण वापसी की कई फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी.
दुबई से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर पड़ा असर
मंगलवार को अमौसी एयरपोर्ट पर दुबई से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया. इस कारण से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं कुछ यात्रियों को अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ी जबकि कुछ को यात्रा की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा. शरजाह का फ्लाइट तीन घंटे की देरी के बाद अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचा.
विमानों के परिचालन में देरी
अमौसी एयरपोर्ट से कई शहरों के विमानों के परिचालन में देरी हुई. जिसके वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएसएक्स-194 सुबह 7:50 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर उतरती है. यह एक घंटे रुककर सुबह 8:50 बजे वापस दुबई जाती है. मंगलवार को यह फ्लाइट लखनऊ पहुंची ही नहीं.
ठीक इसी तरह शारजाह से इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई-1424 सुबह 7:15 बजे की जगह करीब घंटे की देरी से सुबह 10:12 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड हुई. मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट दो घंटे और दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट पौने दो घंटे की देरी से अमौसी एयरपोर्ट पहुंची.




