ईरान और इजरायल के बीच बढ़ती जंग ने दूसरे देशों की भी परेशानी को बढ़ा दिया है. तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि इन दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर शुक्रवार की देर रात इस्तांबुल में अरब लीग के विदेश मंत्रियों ने एक बैठक का आयोजन किया.
विदेश मंत्री तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में इसलिए मौजूद थे क्योंकि वहां सप्ताहांत में इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की बैठक होनी थी. इस बैठक में भी एक हफ्ते पहले शुरू हुए हवाई हमलों पर चर्चा की जानी थी.
तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सप्ताहांत में होने वाली OIC (इस्लामिक सहयोग संगठन) की बैठक में करीब 40 शीर्ष राजनयिक शामिल होंगे. इस बैठक में ईरान-इज़रायल संकट पर विशेष सत्र भी रखा जाएगा.
तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची, जो शुक्रवार को जेनेवा में ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के विदेश मंत्रियों से मिले थे, OIC बैठक में भी हिस्सा लेंगे और अन्य देशों के राजनयिकों को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को पहले दिए एक बयान में अराकची ने कहा था कि तेहरान केवल तभी फिर से ‘कूटनीति पर विचार’ करेगा जब इज़रायल की ‘हमलावर कार्रवाई’ रोकी जाएगी. वहीं, तुर्की की समाचार एजेंसी अनादोलु के मुताबिक, अरब लीग के विदेश मंत्री अपनी बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान जारी करने वाले हैं.
गौरतलब है कि इज़रायल ने 13 जून की सुबह-सुबह ईरान पर हमला शुरू किया, यह कहते हुए कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के बेहद करीब पहुंच चुका है. इसके बाद तेहरान ने तुरंत जवाबी हमला किया, जिससे इन दोनों कट्टर दुश्मनों के बीच अब तक की सबसे गंभीर भिड़ंत शुरू हो गई.




