कुवैत की एक मशहूर एक्ट्रेस को 20 जून को नशीले और मनोप्रभावी पदार्थों (psychotropic substances) का प्रयोग करने के उद्देश्य से रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी देशभर में चलाए जा रहे ड्रग विरोधी विशेष अभियान के तहत की गई है.
कुवैत के गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह कार्रवाई मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्तर के कठोर अभियान का हिस्सा है. जनरल डिपार्टमेंट फॉर कॉम्बैटिंग नारकोटिक्स ने बताया कि गिरफ्तारी गुप्त निगरानी (surveillance operations) और खुफिया जानकारी (intelligence-led investigations) के आधार पर की गई है. एक्ट्रेस के पास से नशीले पदार्थों की कुछ मात्रा बरामद की गई है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
कुवैत की मशहूर एक्ट्रेस शुजून अल हाजरी गिरफ्तार
कुवैत की मशहूर एक्ट्रेस शुजून अल हाजरी (Shujoun Al Hajri) को लेकर ड्रग मामले में गिरफ्तार होने की अटकलें ज़ोर पकड़ रही हैं. गृह मंत्रालय के अनुसार, एक्ट्रेस को गांजा (Marijuana), कोकीन (Cocaine) और अन्य नियंत्रित मादक पदार्थों के साथ पकड़ा गया है. हालांकि, सरकारी बयान में एक्ट्रेस का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया गया, फिर भी सोशल मीडिया पर शुजून अल हाजरी का नाम तेज़ी से वायरल हो रहा है.
गृह मंत्रालय ने दोहराई ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति
मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि गिरफ्तारी विश्वसनीय खुफिया सूचना और गहन निगरानी के बाद कानूनी प्रक्रिया के अनुसार की गई है. व्यक्ति के पास ऐसे अवैध पदार्थ पाए गए, जो निजी उपयोग के लिए रखे गए थे. कुवैती गृह मंत्रालय ने पुष्टि की है कि गिरफ्तार महिला संदिग्ध को अब उचित न्यायिक अधिकारियों (judicial bodies) को सौंप दिया गया है ताकि आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई की जा सके.
शुजून अल हाजरी ने अब तक नहीं दिया कोई सार्वजनिक बयान
कुवैती टेलीविजन और फिल्म जगत की चर्चित एक्ट्रेस शुजून अल हाजरी (Shujoun Al Hajri) ने अब तक इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी या प्रतिक्रिया नहीं दी है.




