US Strikes on Iran: ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग में अब अमेरिका भी कूद पड़ा है. अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर हवाई हमला कर डाला है. अमेरिका के द्वारा किया गया यह हमला पूरी तरह से सफल बताया जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने बयान में लिखा, सभी अमेरिकी विमान अब ईरान की हवाई सीमा से बाहर निकल चुके हैं और सुरक्षित घर लौट रहे हैं. सबसे ज्यादा बम फोर्डो नाम की साइट पर गिराए गए. हमारे महान योद्धाओं को बधाई! दुनिया की कोई और सेना ऐसा नहीं कर सकती.
ईरान के परमाणु एजेंसी ने हमले की पुष्टि की
अमेरिका के इस बयान के बाद ईरान के परमाणु एजेंसी ने भी पुष्टि की है कि फोर्डो, इस्फहान और नतांज परमाणु ठिकानों पर हमले हुए हैं. ईरान के परमाणु एजेंसी की ओर से बयान दिया गया है कि ईरान का परमाणु ऊर्जा संगठन ईरानी राष्ट्र को आश्वस्त करता है कि अपने दुश्मनों की दुष्ट साजिशों के बावजूद अपने हजारों वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के प्रयासों से वह इस राष्ट्रीय उद्योग के विकास को नहीं रुकने देगा.
अमेरिका पर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने का आरोप
तेहरान की एजेंसी ने भी कहा है कि उसके परमाणु स्थलों पर हमले अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हैं. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की ओर से भी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ फोन पर बातचीत के दौरान यह चेतावनी दी कि जायोनी शासन की निरंतर आक्रामकता के प्रति उनके देश की प्रतिक्रिया और भी विनाशकारी होगी.




