उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड पर एक टैक्सी ड्राइवर ने सऊदी अरब से लौटे यात्री के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. सऊदी से लौटे आलमगीर अहमद 12 जून को सुबह 7:40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. उन्होंने आलमबाग बस स्टैंड जाने के लिए UP 32 QN 9775 नंबर की टैक्सी बुक की थी.
बस स्टैंड पहुंचने के बाद जब आलमगीर अहमद टैक्सी से अपना सामान उतारने लगे तो टैक्सी ड्राइवर ने उनका एक छोटा बैग छीन लिया. अहमद ने बताया कि उनके बैग में 11,500 रुपए नकद, पासपोर्ट, आधार कार्ड, सऊदी अरब का ड्राइविंग लाइसेंस और दो मोबाइल फोन थे. पीड़ित ने टैक्सी का पीछा किया, लेकिन ड्राइवर बैग लेकर मौके से फरार हो गया.
आनन-फानन में आलमगीर ने आलमबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई. कोतवाली प्रभारी सुभाष चंद्र सरोज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह की जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब बस स्टैंड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी टैक्सी चालक की तलाश कर रही है. आपको बता दें कि पीड़ित मूल रूप से आजमगढ़ जिले के सालारपुर थाना मुबारकपुर का रहने वाले हैं.





