आगर आप भूख मिटाने घर से बाहर निकले हो और अगर आपको भूख लगी हो और आप खाने के तलाश में भटक रहे हो, परेशान हो तभी आपको देर तक भटकते देख भंडारा वाला बोले की मैं आपको घर वापस पहुचाने में मदद कर सकता हूँ तो आप क्या कहेंगे उस वक्त ?
भारत से सऊदी और कुवैत के लिए आए प्रवासी दुबई में जब फँस गए तो आगे का व्यवस्था करने के बजाय भारत सरकार के मंत्री अपने नागरिकों से पूछ रहे हैं की INDIA वापस आने में दिक़्क़त हैं तो सम्पर्क करें.
ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी
भारत के विदेशी मामलों के मंत्री वी मुरलीधरण ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है। यह जानकारी कुवैत और सऊदी जाने वाले भारतीय प्रवासी जो कि अभी दुबई और अबू धाबी में फंसे हैं उनके लिए है।
भारत वापसी में मदद के लिए Consulate in Dubai या अबू धाबी दूतावास में संपर्क करने की सलाह दी गई है
उन्होंने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि सऊदी और कुवैत जाने वाले भारतीय प्रवासी जो अभी यूएई में फंसे हुए हैं। उन्हें भारत वापसी में मदद के लिए Consulate in Dubai या अबू धाबी दूतावास में संपर्क करने की सलाह दी गई है।
Ham Jo paisa lagakar Aaye Hain Jo Paisa kaun dega
Mera Jo 80000 laga hai o kaun dega