तीन महीने से लेकर दो साल की सजा तय की गई
संयुक्त अरब एमिरात में अब नकली डिग्री और सर्टिफिकेट का उपयोग करने वालों को सख्त सजा दी जाएगी। मंगलवार को The Federal National Council (FNC) ने federal draft law पास किया, जिसमें Dh30,000 से Dh1 लाख तक का जुर्माना रखा गया है और तीन महीने से लेकर दो साल की सजा तय की गई है।
अगर कोई जाली सर्टिफिकेट बनाने में साथ देता है तो उसे भी सजा दी जाएगी
बता दें कि इसमें कुल 11 articles मौजूद हैं जो काम पाने के लिए जाली सर्टिफिकेट इस्तेमाल करने वालों के लिए सजा तय करता है। वहीँ अरब के अनधिकृत संस्थाओं के ऊपर भी यह नियम लागु होता है। वहीँ अगर कोई जाली सर्टिफिकेट बनाने में साथ देता है तो उसे भी सजा दी जाएगी। फेक डिग्री लेकर काम करने वाले लोगों की संख्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है।