फोन की मदद से फ्रॉड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है
पांच एशियाई लोगों को फोन की मदद से फ्रॉड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने लोगों के बैंक अकाउंट डिटेल लिए और चोरी की। अबू धाबी और अजमान पुलिस ने मिलकर उनके गैंग को पकड़ा है, जिसमें एक महिला भी शामिल है।
कई सारे मोबाइल फोन और भी कई चीजें बरामद की गई है
उनकी गिरफ्तारी के समय कई सारे मोबाइल फोन और भी कई चीजें बरामद की गई है। Brigadier General Muhammad Suhail Al Rashidi, director of the Abu Dhabi Police criminal security sector ने बताया कि जनता को इस तरह के गैंग से बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जाती है।
अपने बैंक अकाउंट डिटेल किसी के साथ भी शेयर करने की मनाही की गई है
साथ ही सभी जनता को अपने बैंक अकाउंट डिटेल किसी के साथ भी शेयर करने की मनाही की गई है। ज्यादातर केस में लोग कॉल करके कहते हैं कि आपके कार्ड ब्लॉक कर दिए गए हैं आदि। इनके चंगुल में न फंसे और अपने मेहनत की कमाई को बचा कर रखें। इस बाबत किसी भी परेशानी में toll free Aman service 8002626, या SMS 2828 के जरिए सूचित करें