बॉलीवुड एक्ट्रेस और द ग्रेट इंडियन कपिल शो की जज अर्चान पूरन सिंह दुबई में ऑनलाइन ठगी का शिकार बन गईं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए दी है। दरअसल, अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपनी फैमिली के साथ दुबई में अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। लेकिन यहां पर उनके साथ एक ऐसी घटना घटित हुई जिनसे उनकी ट्रिप का सारा मजा खराब कर दिया।
ठगी का शिकार हुईं अर्चना पूरन सिंह
एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह दुबई में एक ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो गई हैं और जिसमें उनकी एक बड़ी रकम डूब गई। व्लॉग में उन्होंने बताया कि अपने पति परमीत सेठी और दोनों बेटों आर्यमान और आयुष्मान के साथ आईफ्लाई दुबई में स्काईडाइविंग करने का प्लान बनाया था। उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग भी की और पूरी पेमेंट कर दी। लेकिन जब वे वहां पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उनके नाम से कोई भी बुकिंग नहीं है।
वेबसाइट निकली फर्जी
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने जिस वेबसाइट से बुकिंग की थी वो फर्जी निकली। अर्चना ने तीन लोगों के लिए स्लॉट बुक किए थे और टिकट्स की पूरी कीमत भी चुकाई थी। लेकिन वहां पहुंचने पर आईफ्लाई दुबई के स्टाफ ने कहा कि उनके रिकॉर्ड में ऐसा कोई बुकिंग मौजूद नहीं है। अर्चना ने कहा, “हमने पहले ही पेमेंट कर दिया था और टिकट कोई सस्ते नहीं थे। अब हमें बताया जा रहा है कि हमारी बुकिंग नहीं हुई है। इसका मतलब है कि हमारे साथ फ्रॉड हुआ है। दुबई जैसे देश में, जहां सिस्टम और नियम इतने स्ट्रिक्ट होते हैं, वहां इस तरह की ठगी की उम्मीद नहीं थी।”
गायब हो गई वेबसाइट
अर्चना के बेटे आर्यमन सेठी ने भी बताया कि उन्हें पहले से ही साइट पर कुछ गड़बड़ लग रही थी। उन्होंने कहा, “मैंने चार मिनट का पैकेज चुना था, लेकिन साइट ने अपने आप उसे दो मिनट में बदल दिया। तभी मुझे शक हुआ कि कुछ सही नहीं है।” वहीं अर्चना के पति परमीत सेठी ने बताया कि जब बुकिंग फेल हो गई तो उन्होंने मौके पर कैश देकर भी एंट्री लेने की कोशिश की, लेकिन वह भी स्कैम निकला।




