सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर जारी बयान में सीरिया की ज़मीन पर इजरायली हमलों की कड़ी निंदा की है। मंत्रालय ने सीरियाई सरकार द्वारा देश में सुरक्षा और स्थिरता स्थापित करने के प्रयासों पर संतोष भी जताया।
सऊदी अरब ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह सीरिया के साथ खड़ा हो और इजरायल द्वारा की जा रही इन लगातार हमलों और उल्लंघनों का मुकाबला करे। बुधवार को सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने अपने तुर्की समकक्ष हाकान फिदान से इस मुद्दे पर फोन पर बातचीत की।
यह कॉल उस समय हुआ जब इजरायल ने दमिश्क पर जोरदार हवाई हमले किए, जिनमें सीरियाई रक्षा मंत्रालय का एक हिस्सा उड़ गया और हमले राष्ट्रपति भवन के पास तक पहुंच गए। ये हमले सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शराआ की सरकार के खिलाफ इजरायल की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। खासकर ये हमला ऐसे समय में जब शराआ सरकार और अमेरिका के रिश्ते बेहतर हो रहे हैं और इजरायल के साथ सुरक्षा स्तर पर बातचीत भी चल रही है।
इसी हफ्ते स्वैदा शहर और उसके आस-पास भारी हिंसा हुई, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए। यह लड़ाई द्रूज़ समुदाय के लड़ाकों, सरकारी सुरक्षा बलों, और बेदुईन जनजातियों के बीच बताई जा रही है।




