हज यात्रा 2026 को लेकर सऊदी सरकार की ओर से साफ किया गया है कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों को हज 2026 में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह नियम लागू किया गया है। हज यात्रा के दौरान बहुत गर्मी होती है और भंयकर भीड़ रहती है।
दरअसल, तीर्थस्थलों पर गर्मी का स्तर कभी-कभी 58 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, जो छोटे बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि पिछले सालों में कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने और कैजुएल्टी की घटनाएं सामने आई थीं। इन्हीं घटनाओं को देखते हुए सऊदी सरकार ने यह कठोर लेकिन जरूरी फैसला लिया है। आपको बता दें कि पिछले साल भी हज यात्रा के दौरान 12 साल से कम उम्र के बच्चों की अनुमति पर पाबंदी लगाई थी। इस साल भी ये फैसला कायम रहेगा।
31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
कैसे करें आवेदन
पात्रता शर्ते
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- उम्र कम से कम 18 वर्ष और मानसिक/शारीरिक रूप से सक्षम होना चाहिए (साथ में डॉक्टर का फिटनेस सर्टिफिकेट आवश्यक हो सकता है)।
- महिला यात्री यदि अकेली हैं तो मह्रम (पुरुष रिश्तेदार) का साथ आवश्यक है (कुछ अपवाद हो सकते हैं)।
जरुरी डॉक्यूमेंट्स
- पासपोर्ट (31 जनवरी 2027 तक वैध होना चाहिए)
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो (हाल की)
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- मोबाइल नंबर
- COVID वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (यदि आवश्यकता हो)
कैसे करें आवेदन
Step-by-Step:
- https://hajcommittee.gov.in पर जाएं
- “Apply for Haj 2026” लिंक पर क्लिक करें
- नया पंजीकरण करें (Register)
- फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण, पासपोर्ट डिटेल्स, बैंक और अन्य जानकारी भरें
- दस्तावेज़ अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)
- सबमिट करने के बाद आवेदन की कॉपी डाउनलोड करें
चयन और फ्लाइट शेड्यूल
- क्वाटर सिस्टम या लॉटरी सिस्टम से चयन किया जाएगा
- चयनित हाजियों को सूचना SMS/ईमेल के जरिए दी जाएगी
- फ्लाइट शेड्यूल और ट्रेनिंग डिटेल्स बाद में जारी की जाती हैं