सऊदी अरब की ओर से प्रवासियों को बड़ी राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया गया है। ये राहत उन लोगों के लिए है जिनका विजिट वीजा खत्म हो चुका है। जून में जो छूट दी गई थी अब उसे और 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है, ताकि लोग कानूनी तरीके से देश छोड़ सकें।
यह नई मोहलत 26 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है (इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक 1/2/1447 हिजरी)। यह सुविधा उन सभी तरह के विजिट वीजा वालों के लिए है जिनका वीजा खत्म हो गया है। इसका मकसद यह है कि ऐसे लोग बिना किसी कानूनी परेशानी के अपना देश लौट सकें।
सरकार ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने से पहले जरूरी है कि आप सभी बकाया शुल्क और जुर्माने चुका दें। इसके लिए लोग गृह मंत्रालय के “अबशर” प्लेटफॉर्म पर “तवासुल” सेवा के जरिए आवेदन कर सकते हैं। सऊदी पासपोर्ट विभाग ने सभी प्रभावित लोगों से अपील की है कि वे तय समय के भीतर इस योजना का लाभ जरूर उठाएं।




