नई दिल्ली में बुधवार को भारत और यूएई के बीच 13वीं जॉइंट डिफेंस कोऑपरेशन कमेटी (JDCC) की बैठक हुई। ये बैठक पहली बार सचिव स्तर पर हुई। इस बैठक में दोनों देशों ने रक्षा सहयोग को और मजबूत करने की बात कही।
क्या-क्या तय हुआ:
UAE की सेना को भारत खास ट्रेनिंग देगा, जो उनकी ज़रूरतों के मुताबिक बनाई जाएगी। समुद्री सुरक्षा को लेकर दोनों देशों ने मिलकर काम करने पर सहमति जताई। इसमें: समुद्री डकैती रोकना, खोज और बचाव अभियान, समुद्री प्रदूषण से निपटना शामिल है। इसके लिए भारतीय तटरक्षक बल और UAE नेशनल गार्ड के बीच समझौता (MoU) साइन किया गया।
तकनीकी और औद्योगिक सहयोग:
-
छोटे हथियार बनाने वाली ICOMM और CARACAL कंपनियों की साझेदारी को मॉडल माना गया।
-
दोनों देश साथ मिलकर नई रक्षा तकनीक जैसे AI, शिपबिल्डिंग, मरम्मत और अपग्रेडिंग पर भी काम करेंगे।
बैठक से पहले क्या हुआ:
28–29 जुलाई को 4वीं आर्मी-टू-आर्मी बातचीत, 9वीं नेवी-टू-नेवी बातचीत, पहली एयर-टू-एयर बातचीत हुई इनका मकसद था प्रशिक्षण, साझा अभ्यास और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान।
पृष्ठभूमि:
भारत और UAE की दोस्ती 2015 में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा के बाद और मजबूत हुई। नवंबर 2025 में भारत दुबई एयर शो में भी भाग लेगा।




