भारत की आज़ादी के 79 साल पूरे होने के मौके पर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मेगा ‘फ्रीडम सेल’ की घोषणा की है, जिसके तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर कुल 50 लाख सीटें बुकिंग के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं।
घरेलू उड़ानों का किराया 1,279 रुपये से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का 4,279 रुपये से शुरू होगा। यह ऑफर नए भारत में आज़ादी, कनेक्टिविटी और सुगमता का जश्न मनाने के लिए पेश किया गया है। सेल 10 अगस्त को एयरलाइन की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर शुरू हो चुकी है जबकि 11 से 15 अगस्त 2025 तक सभी प्रमुख बुकिंग प्लेटफ़ॉर्म पर भी उपलब्ध रहेगी। यात्रा अवधि 19 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक रहेगी, जिसमें ओणम, दुर्गा पूजा, दीपावली और क्रिसमस जैसे त्योहारों का पीक सीज़न भी शामिल है।
116 विमानों और 500 से अधिक दैनिक उड़ानों के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस 38 घरेलू और 17 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ती है। यह भारत–मध्य पूर्व मार्गों पर एक अहम कड़ी है और दुनिया के सबसे बड़े भारतीय प्रवासी समुदाय की सेवा करते हुए लाखों यात्रियों के लिए आज़ादी और गतिशीलता का स्मार्ट माध्यम बनने का लक्ष्य रखती है।




