माल्टा की प्राइवेट एविएशन कंपनी VistaJet को सऊदी अरब की जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन से मंजूरी मिल गई है। यह पहली अंतरराष्ट्रीय प्राइवेट जेट कंपनी है जिसे सऊदी अरब के अंदर भी उड़ान भरने की इजाज़त मिली है।
इसका मतलब है कि अब VistaJet देश के अंदर भी प्राइवेट जेट सेवाएं देगा। यात्री आसानी से तुरंत प्राइवेट जेट बुक कर सकते हैं और ज्यादा तेज़ व निजी अनुभव के साथ सफर कर पाएंगे। VistaJet के पास दुनिया के सबसे बड़े प्राइवेट जेट्स में से कुछ हैं, जैसे Global 7500, और जल्द ही Global 8000 भी शामिल होगा।
VistaJet दुनिया के कई बड़े शहरों जैसे दुबई, लंदन, न्यूयॉर्क और हांगकांग में पहले से ही 15 सालों से सेवाएं दे रहा है। अब यह कंपनी सऊदी अरब में भी अपनी सेवाएँ देकर लोगों को ज्यादा सुविधाजनक और लग्ज़री सफर का विकल्प देगी।
यह फैसला उस बदलाव के बाद आया है जब कुछ महीने पहले सऊदी अरब ने पुराने नियम हटा दिए थे, जिनमें विदेशी चार्टर कंपनियों को घरेलू उड़ानें चलाने की इजाज़त नहीं थी। अब लोग थोड़े ज्यादा पैसे देकर देश के अंदर कहीं भी प्राइवेट जेट से आरामदायक सफर कर सकेंगे।




