कर्नाटका से जिंदा पक्षियों और उनके उत्पादों से पाबन्दी हटा लिया है
Oman से भारत के लिए एक राहत भरी खबर आई है। जी हां ओमान ने कर्नाटका से जिंदा पक्षियों और उनके उत्पादों से पाबन्दी हटा लिया है। The Ministry of Agriculture, Fisheries and Water Resources ने इस बात की जानकारी दी है।
बैन हटा देने से ओमान को कोई नुकसान नहीं होगा
मंत्रालय के द्वारा ऑनलाइन जारी किए गए बयान में यह कहा गया है कि भारत की कर्नाटका से आने वाली पंछियों और उनके उत्पादों पर लगाएगी पाबंदी को हटाया जाता है। बहुत सारे अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि बैन हटा देने से ओमान को कोई नुकसान नहीं होगा जिसके बाद यह कदम उठाया गया।