पूर्वी अफगानिस्तान में आए भीषण भूकंप में सैकड़ों लोगों की मौत और हजार से अधिक लोगों के घायल होने की दुखद घटना पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
यूएई के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि वह इस त्रासदी में अफगानिस्तान और उसके मित्रवत नागरिकों के साथ खड़ा है। मंत्रालय ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
जानकारी के अनुसार, 6 तीव्रता वाला यह भूकंप पाकिस्तान सीमा से लगे पहाड़ी क्षेत्र में देर रात 10 किलोमीटर की गहराई पर आया, जिससे काबुल के पूर्वी इलाकों में भारी तबाही हुई। अब तक 622 लोगों की मौत और एक हजार से अधिक घायल होने की पुष्टि हो चुकी है।
अफगान रक्षा मंत्रालय ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना की टीमें प्रभावित प्रांतों कुनार और नंगरहार में तैनात कर दी गई हैं। सेना की 40 उड़ानों के जरिये अब तक 420 घायलों और मृतकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा चुका है और बचाव अभियान जारी है।




