वैश्विक स्तर पर अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है. इसराइल के तरफ से लगातार किए जा रहे हैं हमले के बीच फलस्तीन को कई बड़ी देशों ने एक आजाद मुल्क के तौर पर घोषित कर दिया है.
GulfHindi की टीम को मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार कनाडा तथा आस्ट्रेलिया के साथ-साथ यूनाइटेड किंगडम ने आधिकारिक रूप से फिलीस्तीन को एक आजाद मुल्क के तौर पर रिकॉग्निशन दे दिया है.
आपको बताते चले की इसराइल ने हमास को खत्म करने के लिए लगातार ऑपरेशन चल रहा है और इसी क्रम में उसने कतर पर भी ऑपरेशन किया तथा साथ ही साथ यमन में भी कई ऑपरेशन किया जिसमें भारी संख्या में क्षति रिकॉर्ड की गई.

कतर पर हुए हमले के बाद अरब देशों ने इसराइल के खिलाफ लॉबिंग करना चालू किया है. यहां तक कि नाटो के आधार पर अरब मुल्क भी संयुक्त सेना बनाने की चर्चाएं तेज हो चुकी हैं। सऊदी अरब में पाकिस्तान के साथ करारनामा किया कि दोनों देशों के बीच में अगर किसी भी देश के ऊपर हमला होता है तो दोनों देशों पर हमला माना जाएगा और उसके तहत ऑपरेशन दोनों देश कर सकेंगे।
अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इतने बड़े देशों के तरफ से फिलीस्तीन को आजाद मुल्क घोषित करने के बाद दुनिया किस तरीके से इस पर अपना रुख अपनाती है।



