22 सितंबर की आधी रात से GST 2.0 लागू हो गया है। 3 सितंबर को हुई 56वीं GST काउंसिल की बैठक में 375 से अधिक रोजर्मरा की जिदंगी में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं की दरें कम करने के बाद कई कंपनियों ने पहले ही अपने दाम घटा दिए थे। अब 22 सितंबर से यह छूट और कंपनियों तक पहुंचना शुरू हो गई है।
सरकार की ओर से कंपनियों से कहा गया है कि GST की छूट का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाना चाहिए। वित्त मंत्रालय हर महीने प्रोडेक्ट की कीमतों पर नजर रखेगा। इससे कंपनियों के पास छूट न देने का ज्यादा विकल्प नहीं बचा है। छोटे व्यवसाय और ऑटो डीलर कुछ ट्रांजिशनल मुद्दों की वजह से परेशान हैं, लेकिन शुरूआती संकेत दिखाते हैं कि छूट ग्राहकों तक जा रही है।
बीते कुछ दिनों में कंपनियों ने प्रचार किया कि GST घटने के बाद उनके उत्पाद कितने सस्ते होंगे। खासकर FMCG यानी रोजमर्रा की खाने-पीने और जरूरी चीजों की कीमतें कम हुई हैं।




