यूएई से भारत को सौंपे गए कुख्यात आतंकी परमेंदर सिंह उर्फ पिंडी को पंजाब पुलिस ने सफलतापूर्वक अपने कब्जे में ले लिया है। बबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा पिंडी पंजाब में पेट्रोल बम हमले, वसूली और कई हिंसक मामलों में संलिप्त था।
पंजाब पुलिस के अनुरोध पर जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर यूएई पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और सीबीआई, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और अबूधाबी स्थित भारतीय दूतावास के समन्वय से 26 सितंबर 2025 को भारत प्रत्यर्पित किया गया। पिंडी, जिसका असली नाम परमेंदर सिंह है और जो कई नामों से सक्रिय रहा।
पिंडी पंजाब के कुख्यात आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी माना जाता है। पुलिस के द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि आईएसआई के इशारे पर रिंदा और पासिया ने पंजाब में 13 ग्रेनेड हमले करवाए। पंजाब पुलिस का कहना है कि यह प्रत्यर्पण आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ उसकी जीरो टॉलरेंस नीति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती जांच क्षमता को दर्शाता है।




