तीन सालों से कनाडा की जेल से फरार कनाडा का एक सबसे वांछित भगोड़ा, रबिह अलखलील आखिरकार कतर में गिरफ्तार हो गया है। 38 वर्षीय अलखलील पर हत्या और कोकीन तस्करी की साजिश सहित कई गंभीर आरोप थे। वह कनाडा की जेल से भागने के बाद हत्या के मुकदमे के दौरान फरार था।
अलखलील कनाडा प्रत्यर्पण के इंतजार में क़तर में हिरासत में रहेगा। इस गिरफ्तारी को क़तर के गृह मंत्रालय, इंटरपोल नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (दोहा और ऑटावा), रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP), ब्रिटिश कोलंबिया के कॉम्बाइंड फोर्सेज स्पेशल एनफोर्समेंट यूनिट और RCMP फेडरल पुलिसिंग पैसिफिक रीजन के सहयोग से संभव बनाया गया।




