सऊदी अरब में भारत के राजदूत सुहेल अजाज़ खान ने सऊदी अरब के मंत्री निवेश खालिद अल-फलिह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान निवेश क्षेत्र में सहयोग और विकास के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए भारतीय दूतावास ने लिखा, राजदूत सुहेल अजाज खान ने आज हिज़ एक्सलेंसी इंजीनियर खालिद अल-फलिह, सऊदी अरब के निवेश मंत्री से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच निवेश और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा हुई। राजदूत ने सऊदी अरब में अपने व्यवसाय स्थापित करने वाले भारतीय कंपनियों को समर्थन देने के लिए धन्यवाद भी दिया।”
वहीं सऊदी निवेश मंत्रालय ने एक्स पर लिखा कि मंत्री खालिद अल-फलिह ने भारतीय राजदूत को मंत्रालय में स्वागत किया। दोनों ने निवेश क्षेत्र में आपसी हित, विकास के अवसर और रणनीतिक सहयोग के रास्ते पर विचार-विमर्श किया।
भारत सऊदी का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार
भारत और सऊदी के बीच के बहुत ही घनिष्ठ और दोस्ताना संबंध रहे हैं। दोनों देश सदियों से एक दूसरे के साथ सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से जुड़े हुए हैं। स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल (SPC) के अंतर्गत राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग समिति और अर्थव्यवस्था और निवेश समिति दो उप संघ हैं।
MEA की रिपोर्ट के अनुसार, भारत सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वहीं सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 52.76 अरब अमेरिकी डॉलर था। जबकि इस दौरान भारत का सऊदी अरब से आयात 23.47% बढ़कर 42.03 अरब डॉलर हुआ और भारत का सऊदी अरब को निर्यात 22.48% बढ़कर 10.72 अरब डॉलर पहुंचा। कुल व्यापार भारत के कुल व्यापार का 4.53% था।
भारत और सऊदी के बीच लगातार बढ़ता व्यापारिक सहयोग
भारत और सऊदी के रिश्तों में लगातार सुधार होता जा रहा है। दोनों देशों के बीच निवेश और व्यापारिक सहयोग में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वर्तमान में सऊदी अरब का भारत में प्रत्यक्ष निवेश मार्च 2022 तक 3.15 अरब डॉलर है। प्रमुख सऊदी निवेश समूहों में ARAMCO, SABIC, ZAMIL, E-holidays, और Al Batterjee Group शामिल हैं। इसके अतिरिक्त PIF ने कई भारतीय स्टार्टअप्स में लगभग 4.6 अरब डॉलर का निवेश SoftBank के ‘Vision Fund’ के माध्यम से किया है।




