सूंघने में परेशानी होना कोरोना का एक लक्षण माना जाता है
संयुक्त अरब एमिरात में चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना को लेकर एक परेशानी की बात सामने आई है। शुरुवात में कहा गया था कि सूंघने में परेशानी होना कोरोना का एक लक्षण माना जाता है। लेकिन अब यह बात सामने आई है कि अब कोरोना के मरीज़ पांच पांच महीने के लिए अपनी सूंघने की क्षमता खो रहे हैं।
कोरोना के मरीज़ों में anosmia/hyposmia भी देखने को मिला है
बता दें कि कुछ मरीज़ों की सूंघने की क्षमता सप्ताह भर में आ गई। Dr Uzma Mehraj, General Practitioner, Aster Speciality Clinic International city ने बताया कि कोरोना के मरीज़ों में anosmia/hyposmia भी देखने को मिला है। डॉक्टर्स का कहना है कि अभी तक इस समस्या की वजह पता नहीं चल पाई है।