दुबई के जनरल डायरेक्टरेट ऑफ आइडेंटिटी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स ने ग्लोबल विलेज के साथ मिलकर एक अनोखी पहल की शुरूआत की है। इस पहल के अंतर्गत दुबई से जो भी वीजा जारी किया जायेगा उस पर ग्लोबल विलेज सीज़न 30 का लोगो लगाया जाएगा। इसके अलावा यूएई में आने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष एंट्री स्टैम्प भी पेश किया जाएगा, जिसमें ग्लोबल विलेज सीजन 30 का लोगो शामिल होगा।
बता दें कि यह पहल ग्लोबल विलेज के 30वें सीज़न का जश्न मनाने के लिए की गई है जो दुबई का एक प्रतिष्ठित सांस्कृतिक और मनोरंजन स्थल है। इस घोषणा के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अहमद अल मरी (डायरेक्टर जनरल, GDRFA दुबई), ज़ीना दाघेर (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, दुबई होल्डिंग एंटरटेनमेंट ग्लोबल विलेज), और सारा अल मुहेरी (डायरेक्टर ऑफ मार्केटिंग एंड इवेंट्स) मौजूद रहीं।
ग्लोबल विलेज में मुफ्त एंट्री ऑफर
इस खास मौके पर दोनों संस्थानों ने घोषणा की कि जिन यात्रियों के पासपोर्ट पर ग्लोबल विलेज सीज़न 30 का स्टैम्प होगा, उन्हें ग्लोबल विलेज में मुफ्त प्रवेश (Free Entry) दिया जाएगा। यह ऑफर 15 अक्टूबर से शुरू होकर 10 दिनों तक मान्य रहेगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए स्टैम्प को एंट्री स्टैम्प के पास लगाया जाना चाहिए और यह सिर्फ एक बार उपयोग किया जा सकेगा।
दुनिया भर के यात्रियों को ग्लोबल विलेज से करायेगी परिचित
इस पहल का उद्देश्य सरकारी और निजी क्षेत्र के बीच संस्थागत सहयोग को बढ़ावा देना है। दुबई की सांस्कृतिक विविधता और सहिष्णुता (tolerance) की भावना को बढ़ावा देना है। यह पहल दुनिया भर से आने वाले लाखों यात्रियों को ग्लोबल विलेज से परिचित कराएगी। य़ह एक ऐसा स्थल जो अलग-अलग देशों की संस्कृतियों को एक ही जगह जोड़ता है और मानवता, सहयोग और खुलेपन के दुबई के मूल्यों को दर्शाता है।
दुबई को वैश्विक जगह बनाना
GDRFA का यह कदम दुबई के लगातार उस प्रयास का हिस्सा है जो राष्ट्रीय आयोजनों और परियोजनाओं को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करता है और आने वाले यात्रियों के अनुभव को दुबई के आगमन बिंदु (पोर्ट्स) से ही बेहतर बनाता है। यह पहल दुबई विज़न 2033 के उद्देश्यों के अनुरूप है, जिसका मकसद दुबई को एक ऐसी वैश्विक जगह बनाना है जो संस्कृति, नवाचार और उच्च जीवन गुणवत्ता का संगम हो।




