दुबई में नौकरी दिलवाने का वादा कर बेरोजगार युवाओं से सवा 6 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। सभी पीड़ितो को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर आऱोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद सभी पीड़ितो ने मिलकर इस मामले की शिकायत एसपी देहात आदित्य पंचोली से की।
ये पूरा मामला मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है। हरिद्वार जनपद गांव लंढौरा निवासी मुकर्रम और अकरम समेत तमाम पीड़ितों ने एसपी देहात आदित्य पंचोली के सामने अपनी शिकायत रखते हुए बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सांझक के रहने वाले एक निवासी ने उन्हें दुबई भेजने का झांसा दिया था।
सितंबर महीने में उन्हें दुबई भेजने की बात कही थी। आरोपी पीड़ितों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा वहां उन्हें टिकट और वीजा उपलब्ध करा दिया। एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान सामने आया कि वीजा और टिकट जाली है। इसके बाद आरोपी ने अपना नंबर स्विचऑफ कर दिया। पीड़ितों की शिकायत पर इस मामले की जांच जारी है।




