सोना और दूसरे सामानों की तस्करी की घटना सामने अा रही है
एयर इंडिया ने यूएई से भारत के लिए उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया है। इसी बीच आए दिन वहां से सोना और दूसरे सामानों की तस्करी की घटना सामने अा रही है। शारजाह से लखनऊ आई उड़ान आईएक्स 1198 में भी कुछ ऐसा ही हुआ।
यात्री की घबराहट को अधीक्षकों ने भांप लिया
स्केनर के सामने से गुजरने पड़ यात्री की घबराहट को अधीक्षकों ने भांप लिया। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके पास 33 लाख 32 हजार रुपए कीमत का कुल 698 ग्राम सोना बरामद किया गया है।
सोने को बेलन के रूप में ढाल कर एचपी ऑक्सीजन रेग्युलेटर मशीन में छिपा दिया
बताते चलें कि उसने सोने को बेलन के रूप में ढाल कर एचपी ऑक्सीजन रेग्युलेटर मशीन में छिपा दिया था ताकि उसपर किसी को शक न हो। लेकिन कस्टम विभाग की चौकस नजर से वह बच नहीं पाया।