Ras Al Khaimah में Wedding और event halls को 8 अप्रैल तक बंद कर दिया
बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए Ras Al Khaimah में Wedding और event halls को 8 अप्रैल तक बंद कर दिया है। Ras Al Khaimah Department of Economic Development ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है।
अधिकारीयों ने बताया था कि Wedding और event halls को मार्च से बंद कर दिया जाएगा
10 फरवरी को Ras Al Khaimah के अधिकारीयों ने बताया था कि Wedding और event halls को मार्च से बंद कर दिया जाएगा क्यूंकि कोरोना को कम करने के लिए यह कदम काफी जरुरी है। वहीँ पारिवारिक समारोह में 10 से ज्यादा लोगों को इक्क्ठा होने पर पाबंदी। funerals में 20 से ज्यादा लोगों के आने अनुमति नहीं है। लोगों को 2 मीटर की दुरी मेन्टेन करना आवश्यक है।